बेहतर कार्य योजना ही सफलता की कुंजी बशर्ते लक्ष्य होना चाहिए- प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार।
मवाना अंसारी अंसारी। नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज के ऐतिहासिक ऑप्शन स्टेडियम में आयोजित संयुक्त प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए दो दिन उपरान्त शुरू होने वाले ग्रीष्म कालीन अवकाश में विशेष कार्ययोजना बनाकर निरन्तर अध्ययन करने पर जोर दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने समस्त कॉलेज प्रशासन एवं समस्त छात्र-छात्राओं के समक्ष सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अवसर को हासिल करना पड़ता है, हम सभी के पास समान रूप से 24 घण्टे का ही समय होता है जिसमें हमें अपना लक्ष्य तय कर सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करना चाहिए। गर्मियों की छुट्टी में सभी छात्र छात्राएं विषयवार प्रारूप तैयार कर नियमित रूप से अपने सभी विषयों का अध्ययन करें ताकि निरन्तरता बनी रहे। अगामी अवकाश को ध्यान में रखकर ही आप सभी को विषयवार गृहकार्य दिया जाएगा जिसका पुनः विद्यालय खुलने पर निरीक्षण किया जाएगा। इसके उपरांत समस्त छात्र छात्राओं की छात्र डायरी का अवलोकन किया गया एवं कक्षा 6,7,8 के छात्र छात्राओं का सांस्कृतिक, डिबेट एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समस्त छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। अन्त में निर्णायक मण्डल द्वारा 3-3 विजेता छात्र छात्राओं के नामों की घोषणा की गई जिनको प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान पर समस्त कॉलेज प्रशासन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।