रोजगार कार्यशाला का समापन।
रोजगार कार्यशाला का समापन।
अखिल विद्या समिति द्वारा भारत सरकार के कोना कोना शिक्षा कार्यक्रम के तहत परीक्षितगढ़ के बाला जी कॉलेज के सभागार में रोजगार कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों स्नातक विद्यार्थियों ने भाग लिया समारोह के अतिथि कानूनगो नरेश चौधरी ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए अखिल विद्या समिति ने कोना-कोना शिक्षा के माध्यम से जो कार्यशाला लगाई है विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी ऐसे होते रहने चाहिए जिससे युवाओं को मार्गदर्शन मिलता है वही विद्युत उपखंड अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि अखिल विद्या समिति का हर कार्य प्रशंसनीय है समाज के हर वर्ग के लिए यह समिति कार्य करती है यह बहुत महत्वपूर्ण बात है सरकार को ऐसी संस्थाओं को बढ़ावा देना चाहिए अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करने उन्हें जागरूक करने और आगे बढ़ाने के लिए अखिल विद्या समिति ने यह कार्यशाला भारत सरकार के माध्यम से आयोजित की है मेरठ जनपद में पहली बार ऐसी किसी कार्यशाला का आयोजन किया गया जो हमारे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा युवक युवतियाँ इस कार्यशाला का जरूर लाभ उठाएंगे कार्यक्रम की प्रशिक्षिका अर्चना शर्मा ने स्नातक विद्यार्थियों को रोजगार प्रशिक्षण एवं रोजगार चुनने एवं बाजार में स्थापित करने की कार्य योजना प्रस्तुत की समारोह की अतिथियों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट करके सम्मानित किया अध्यक्षता फौजी सुनील त्यागी व संचालन समिति के नारी परिषद के अध्यक्ष पूनम रुहेला ने किया किया कॉलेज के प्रबंधक गौरव गिरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम को स्वाति चौधरी, निशांत गर्ग
प्रधानाचार्य मशक़ूर चौधरी, एजुकेशन विभाग प्रमुख श्री संजय नागर, फार्मेसी विभाग अध्यक्ष अमन बढ़ला, वरुण चपराना, ने भी संबोधित किया इस अवसर पर अमित गिरी, आशीष त्यागी, मोहम्मद मुस्लिम, राहुल मावी अंतिम त्यागी व पप्पू खटाना आदि लोग मौजूद रहे।