नवागत जिलाधिकारी जेपी सिंह की जीरो टॉलरेंस की कार्यशैली भांपकर अवैध रेत खनन माफ़िया हुए रफूचक्कर
••तंबू उखाडे , डंफर और जेसीबी मशीनें अन्यत्र भेजी, लोगों को मिला सुकून
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बड़ौत | सुभानपुर क्षेत्र में यमुना नदी में हो रहे अवैध रेत खनन पर जिलाधिकारी जेपी सिंह के निर्देशन में हुई बडी कार्रवाई से जनपद में लगा रेत खनन माफियाओं पर अंकुश | पोर्कलेन मशीनें व डंफर एकाएक हुए गायब | लोगों को मिला सुकून |
कोतवाली क्षेत्र के कोताना -जागोस मार्ग पर चल रहे अवैध रेत खनन माफियाओं में छापे मार कार्रवाई की सूचना पर हड़कंप मच गया तथा खनन माफिया अपने ट्रक डंपर व मशीनें लेकर एकाएक फरार हो गए | खनन माफियाओं ने जेसीबी मशीनों को इस दौरान हरियाणा के रास्ते पर खादर क्षेत्र में जेसीबी मशीनों को छुपा दिया है |
खनन माफियाओं को सूचना मिली कि, सुभानपुर की तरह कोताना- जागोस मार्ग पर अवैध रूप से हो रहे रेत खनन पर भी शीघ्र बडी कार्रवाई होने वाली है, वैसे ही उन्होंने अपने तामझाम यानि ट्रकों व डंपरों को खादर क्षेत्र से भगा दिया तथा अपने तंबू व सामान को भी समेट कर खादर क्षेत्र के इलाके से रफूचक्कर हो गए |
बता दें कि, नवागत जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्णय लिए जाने तथा स्वयं मौका मुआयना कर जीरो टॉलरेंस की कार्यशैली का एहसास होते ही तमाम अधीनस्थ अधिकारियों सहित विभागों में भी क्रियाशीलता बढ रही है | दूसरी ओर यमुना में अवैध रेत खनन रोके जाने से लोगों को सुकून मिल रहा है और इसके लिए नवागत जिलाधिकारी जय प्रताप सिंह को धन्यवाद देने लगे हैं |