बोर्ड बैठक में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह अन्य के शामिल होने पर रोक

शासनादेश में महिला अध्यक्षा के पति की मंशा पर फेरा पानी

बोर्ड बैठक में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह अन्य के शामिल होने पर रोक

शासनादेश में महिला अध्यक्षा के पति की मंशा पर फेरा पानी

- बोर्ड बैठक में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह अन्य के शामिल होने पर रोक

- कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल की मांग

थानाभवन- शासनादेश आने के बाद अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति एवं अन्य लोगों के हस्तक्षेप एवं बोर्ड बैठक में शामिल होने के लिए पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया। बोर्ड बैठक से पहले अधिशासी अधिकारी के पत्र के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

निकाय चुनाव के बाद 17 जून 2023 को निकाय की प्रथम बैठक आहूत होनी है इसको लेकर 1 दिन पहले ही शासन द्वारा नगर निकाय में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति एवं अन्य लोगों के दखल पर शासन ने कड़ाई से रोक लगाने का पत्र जारी कर दिया। जिसके बाद थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने महिला नगर पंचायत अध्यक्षा एवं नगर पंचायत में चुने हुए सभासद को पत्र भेजकर अवगत कराया कि 17 जून को 3:00 बजे निकाय की पहली बैठक आहूत होने के संबंध में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह अन्य कोई भी व्यक्ति बैठक में भाग नहीं ले सकेगा। वही नगर पंचायत में बोर्ड बैठक को लेकर चुने हुए महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति एवं प्रतिनिधि के बोर्ड में शामिल होने पर बोर्ड बैठक में व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते थानाभवन थाना प्रभारी से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की मांग की गई है। बोर्ड बैठक से एक दिन पहले अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि थानाभवन नगर पंचायत महिला अध्यक्ष एवं कई महिला सभासदों की जगह उनके पति द्वारा मंच पर बैठने एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश आदि देने की खबरें प्रकाशित हुई थी। जिसको लेकर मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ठीक एक दिन पहले आदेश जारी होने से अब नगर पंचायत बैठक में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह अन्य प्रतिनिधि के भाग लेने पर गहमागहमी होने की भी आशंका से इनकार नही किया जा सकता।