नगर पंचायत कार्यलय मे बोर्ड की अन्तिम बैठक मे धन्यवाद प्रस्ताव के साथ पांच वर्ष के कार्यकाल का विस्तृत लेखा जोखा पेश किया गया।

नगर पंचायत कार्यलय मे बोर्ड की अन्तिम बैठक मे धन्यवाद प्रस्ताव के साथ पांच वर्ष के कार्यकाल का विस्तृत लेखा जोखा पेश किया गया।

जलालाबाद:- 

संवाददाता सतेन्द्र राणा 

जलालाबाद नगर पंचायत कार्यालय मे चेयरमैन अब्दुल गफ्फार की अध्यक्षता मे नगर पंचायत बोर्ड की अन्ति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व की बैठको मे पास किये गये प्रस्तावो एवं उन पर किये गये कार्यो के विषय मे चर्चा हुई। वही स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत नगर के समस्त लगभग पांच हजार घरो मे सूखे व गीले कूडे के लिए दो दो अलग अलग डस्ट बीन रखवाये जाने पर भी सहमति बनी व इस सम्बन्ध मे प्रस्ताव पास हुआ। बैठक मे पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर मे पेयजल आपूर्ति सडको की मरम्मत, पाईप लाईनो मे लिकेज, नालो की सफाई के लिए अलग मशीन व शासन स्तर से सफाईमैन की व्यवस्था 15 वे वित्त् से नालो की सफाई फोगिंग हेतू नई मशीने, नलकुपो पर क्लोरीन डोजर लगवाने आदि की जानकारी दी गई । बताते चले की 31 दिसम्बर को वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 1 जनवरी से नगर पंचायत के समस्त कामकाजो की बागडौर अधिशासी अधिकारी व उपजिलाधिकारी शामली के हाथो मे चली जायेगी जिसके फलस्वरूप नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत कर्मचारियो से अपेक्षा की गई कि नगर हित मे लोगो को के समस्त कार्यनगर पूर्व की भाति ही कराये जायेंगे जिस पर नगर पंचायत लीपिक द्वारा भरोसा दिया गया कि पूरी जिम्मेदारी के साथ नगर व्यवस्था नागरिको की अपेक्षा के अनुरूप चलती रहेगी। जब तक की नये पंचायत बोर्ड का गठन नही हो जाता है, बैठक का संचालन कर रहे लिपिक मुकेश कुमार ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया गया। बैठक मे सभासद नदीम अली खां,जनेश्वर, निन्ना, साजिद, नाजिम, बबली कश्यप, अशोक, नरेश शर्मा, कविता, शमीमा, सोनू कुमार, आदि उपस्थित रहे।