जिलाधिकारी ने मलकपुर शुगर मिल के पेराई सत्र 22-23 के अवशेष गन्ना मूल्य एवं अंशदान की धनराशि की वसूली हेतु प्रमाण-पत्र किया निर्गत
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत |चीनी मिल एसबीईसी शुगर लि लोयन मलकपुर के अध्यासी को पेराई सत्र 2022-23 के गन्ना मूल्य भुगतान की निरन्तर समीक्षा और प्रशासन द्वारा लगातार गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिये जाने के बावजूद स्थित जस की तस | गन्ना मूल्य भुगतान में अपेक्षित प्रगति नहीं | जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाते हुए चीनी आयुक्त से प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भेजा प्रस्ताव |
मिल द्वारा आदेशों की अवहेलना करने पर बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 12 जून तक एसबीईसी शुगर मिल,मलकपुर के पेराई सत्र 22-23 के अवशेष गन्ना मूल्य ₹ 45211.18 लाख, गन्ना मूल्य पर विलम्बित अवधि का देय ब्याज ₹ 1761.53 लाख एवं अवशेष गन्ना विकास अंशदान ₹ 703.50 लाख, गन्ना विकास अंशदान पर विलम्बित अवधि का देय ब्याज ₹ 26.69 लाख को लगाकर जनपद के किसानों की कुल अवशेष ₹ 47702.90 लाख की वसूली हेतु वसूली प्रमाण पत्र जारी करने के लिए गन्ना आयुक्त ,लखनऊ को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
बता दें कि,मिल द्वारा इस अवधि में कृषकों का बहुप्रतीक्षित बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया जाता है ,तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं किसानों का मानना है कि, संभवतः प्रदेश में ऐसा सख्त एक्शन शायद ही किसी जिलाधिकारी ने लिया हो | बताते चलें कि, जिलाधिकारी जय प्रताप सिंह ने दस दिन पहले अपनी मंशा जाहिर करते हुए मिल प्रबंधन को आगाह किया जा चुका था कि, किसानों के बकाये का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें अन्यथा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी | अब देखना है कि, मिल प्रबंधन किसानों के बकाया भुगतान को कितनी जल्दी करता है, अथवा अन्य कोई रास्ता अपनाता है |