गढी कलंजरी के जूनियर हाईस्कूल नंबर 2 का मार्ग खस्ता हाल, प्रदर्शन कर ठीक कराने की मांग
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर | गढी कलंजरी गाँव का रास्ता भी हुआ खङंहर | ग्रामीणों को आने जाने में हो रही परेशानी | ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप | ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रास्ता सही कराने की मांग की |
गढ़ी कलंजरी में तीन माह पूर्व पानी की टंकी की लाइन डाली गई थी, जिसमें कार्य पूर्ण होने के बाद ठेकेदार की लापरवाही उसी समय से साफ दिखाई दे रही थी| ग्रामीणों ने बताया कि, जहां से खुदाई कर आरसीसी को तोड़ा गया था, वहां पर ना तो कोई कच्चा मलबा डालकर भराव किया गया और ना ही उसको पक्का किया गया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि, सीजन की पहली ही बारिश में रास्ते में चार से पांच 5 फीट गहरे गड्ढे हो गये हैं और लोगों को काफी कठिनाई हो रही है | बताया कि, लोगों को अपने पशुओं के लिए चारा लाने तक के लिए बुग्गी निकालने में भी काफी परेशानी हो रही है।
गांव के नंबर दो जूनियर स्कूल के इस मुख्य मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर प्रशासन से रास्ता सही कराने की मांग की है | इस मौके पर मोजूद समाजसेवी देवराज, रामपाल, संजय जाटव, लवीश, अजब ,दयानद.जसवंत ,ऋतिक. राजपाल ,धनसिह ,प्रताप पहलवान, धरमपाल, मैनपाल, अनिल ,मोहन, योगेन्द्र आदि मौजूद रहे |