टप्पेबाजों को पुलिस का नहीं रहा खौफ,बैंक से साढ़े चार लाख रुपए लेकर जा रहे युवक को पाउडर झोक डिग्गी से उड़ाए रुपये।
रमेश बाजपेई
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिवस उस समय हड़कंप मच गया जब बैंक से रुपए निकालकर जा रहे युवक की डिग्गी से टप्पेबाजों ने उड़ाए रूपए पीड़ित बदहवास डिग्गी मे चार लाख इक्यावन हजार थे रुपए। मिली जानकारी अनुसार थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी निवासी अमितजायसवाल गल्ला व्यवसाई हैं। गल्ले की चेक लेकर लिखी धनराशि को प्राप्त करने के लिए नगर कोतवाली क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक आए हुए थे। पीड़ित ने बैंक से चार लाख 51 हजार रुपए निकालकर अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रुपयों को रखकर वापस अपने घर लौट रहे थे। वे जैसे ही मलिकमऊ ओवरब्रिज पर पहुंचे की बैंक से पीछे लगे टप्पेबाजों ने उनके ऊपर कोई पाउडर नुमा पदार्थ छिड़क दिया। जिसके कारण उनको चेहरे में खुजली होने लगी और वह सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ा कर हाथ मुंह धोने लगे। इसी बीच मौके का फायदा उठा कर टप्पेबाजों ने मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे रुपयों को लेकर फरार हो गए। मुंह धोने के उपरांत लौटे पीड़ित ने जब डिग्गी को टूटा हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए। और वह इधर-उधर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छान बीन शुरू कर दी है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है तत्काल पुलिस को लगा दिया गया था क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।