अज्ञात टम्फर की टक्कर से महिला की हुई दर्दनाक मौत। परिवार में मचा कोहराम।

रमेश बाजपेई
डलमऊ रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन सड़क हादसे राह चलते लोगों के लिए मौत का कारण साबित हो रहे। ताज़ा मामला जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र का है जहां अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार मां बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही वाहन चालक टक्कर मारने के बाद वाहन समेत फरारहो गया फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई। बता दें बिझलामऊ निवासी अनुराग उम्र 24 वर्ष अपनी 55 वर्षीय मां प्रेमा देवी को उपचार हेतु सीएचसी डलमऊ ले जा रहे थे चौदहमील कालोनी के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ।