कर्नाटक में जैन संत की हत्या से आक्रोशित जैन समाज ने निकाला मशाल जुलूस ,दोषियों को फांसी देने की मांग
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा |कर्नाटक में एक सप्ताह पूर्व 5 जुलाई को हुई जैन समाज के प्रख्यात जैन संत काम कुमार नंदी की हत्या से संपूर्ण देश के जैन समाज के लोगों में आक्रोश है तथा जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को खेकड़ा में जैन समाज के लोगों ने मौन जुलूस निकाला और विरोध दर्ज कराया तथा निर्मम हत्या के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की।
बुधवार शाम करीब साढे सात बजे कस्बे के छोटा बाजार स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में धर्मसभा का आयोजन हुआ। दिवंगत मुनि काम कुमार नंदी की आत्मा की शांति के लिए णमोकार मंत्र का पाठ किया गया तत्पश्चात् जैन समाज के लोगों ने हाथों में मशाल लेकर मौन जुलूस निकाला, जो छोटा बाजार, गांधी प्याऊ, बडा बाजार होते हुए बाजार चौकी चौराहे पर पहुंचा, जहां नुक्कड सभा के बाद वापिस मंदिर जी जाकर समाप्त हुआ।
जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि ,कर्नाटक में जैन संत की हत्या से अकेला जैन समाज ही नहीं, सनातन धर्म को मानने वाले लोगों में भी आक्रोश है। केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए ,हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुना जाए और भारत में जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीएम कर्नाटक, सीएम यूपी, केन्द्रीय गृह मंत्री, अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। जुलूस में अंकुश जैन, आकाश जैन, अजेश जैन, सुमेर जैन, जनेश्वर दयाल जैन, मनोज जैन, नितिन जैन, संजीव जैन, राहुल जैन, प्रेम चंद जैन, जिनेश जैन, महेश चंद, राजेश, अर्पित, राजकुमार, नीतू जैन, संगीता, दृष्टि, कविता, सीमा, वंदना, स्वाति, पुष्पा, प्राची, अनिता, जया, रेखा, पुष्पा, रेनू, रिया, रानी, स्वेता, वंदना आदि बडी संख्या में महिला पुरूष जैन धर्मावलम्बी शामिल रहे।