कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों को चोरी की बैट्री व अवैध तमंचा सहित किया गिरफ्तार
एटा। जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक धनन्जय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर विक्रान्त द्विवेदी के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअसं-585/23 धारा 457/380 भादवि में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को चोरी की बैट्री व अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्य़क विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
01.गुड्डू उर्फ फकरूद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी नगला पोता थाना को0 नगर एटा
02.विवेक पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासी भगीपुर थाना को0 नगर एटा
बरामदगी–
01. एक चोरी की बैट्री
02. एक अवैध तमंचा(315 वोर)
अभियुक्त गुड्डू उर्फ फकरुद्दीन का आपराधिक इतिहास
01.मु0अ0सं0 585/23 धारा 457/380/411 आईपीसी कोतवाली नगर एटा
02.मु0अ0सं0 587/23 धारा 3/25 ए एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
03.मु0अ0सं0 192/16 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0 कोतवाली देहात
04.मु0अ0सं0 739/21 धारा 379/411 आईपीसी थाना कोतवाली नगर एटा
अभियुक्त विवेक का आपराधिक इतिहास
01- मु0अ0सं0 585/23 धारा 457/380/411 आईपीसी कोतवाली नगर एटा