उन्नाव: भाभी की हत्या कर भाग रहेआरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विजय खेड़ा गांव निवासी रोहित (27) ने खेत में अपनी भाभी मीना (40) की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पति हरिश्वंद्र की तहरीर पर पुलिस ने रोहित के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस मुठभेंड़ में घायल हुआ आरोपी
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रोहित कुड़वा खेड़ा मोड़ के पास खड़ा है।जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की,तो रोहित ने पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी।घायल अवस्था में रोहित को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिसने बताया किे आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने कहा कि मामले में सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं। आरोपी का इलाज चल रहा है और घटना की गहन जांच की जाएगी।इस वारदात ने गांव में सनसनी फैला दी है।