दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर अरविंद केजरीवाल चिंतित, अमित शाह को लिखा पत्र

दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर अरविंद केजरीवाल चिंतित, अमित शाह को लिखा पत्र

नई दिल्ली: दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चर्चा के लिए गृह मंत्री से मुलाकात का समय मांगा है।

केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है, लेकिन हाल के दिनों में राजधानी अपराध की राजधानी के रूप में बदनाम हो रही है। उन्होंने बताया कि भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों और हत्या के मामलों में पहले स्थान पर है।

चिंता जाहिर करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में जबरन वसूली करने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं। हवाई अड्डे और स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं, और ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की वृद्धि हुई है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं और ऐसी स्थिति देश-विदेश में दिल्ली की छवि को खराब कर रही है।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए त्वरित और सख्त कदम उठाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए वह गृह मंत्री से जल्द मिलना चाहते हैं।

दिल्ली में अपराधों को लेकर यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कानून व्यवस्था पर लंबे समय से केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच विवाद चल रहा है। अब देखना यह है कि केजरीवाल के इस पत्र पर केंद्र सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।