शिवपाल यादव को मिली 'चाचा गिफ्ट' कार, राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल

कानपुर के काकादेव इलाके में सपा नेता शिवपाल यादव को एक खास तोहफा मिला, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। शिवपाल यादव डॉक्टर आनंद झा के आवास पर पहुंचे, जहां उन्हें एक ब्लैक लग्ज़री कार गिफ्ट की गई। इस कार की खासियत यह थी कि इसके बोनट पर बड़े अक्षरों में अंग्रेजी में "चाचा गिफ्ट" लिखा हुआ था।
50 लाख की गाड़ी बनी सुर्खियों का कारण
गिफ्ट में मिली इस कार की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। शिवपाल यादव ने इस कार का उपयोग करते हुए उसी दिन अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि यह गिफ्ट सिर्फ एक व्यक्तिगत भेंट है, या इसके पीछे कोई बड़ा संदेश छिपा है।
राजनीतिक महत्व के संकेत?
शिवपाल यादव की पहचान समाजवादी पार्टी में एक मजबूत नेता और 'चाचा' के तौर पर है। 'चाचा गिफ्ट' लिखे होने से यह तोहफा केवल एक लग्ज़री गाड़ी नहीं, बल्कि सियासी गलियारों में एक प्रतीकात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, गाड़ी देने वाले डॉक्टर आनंद झा ने इसे सिर्फ एक आदर और स्नेह का प्रतीक बताया है।
अब देखना यह होगा कि इस गिफ्ट का राजनीतिक परिदृश्य पर क्या प्रभाव पड़ता है।
संवाद सूत्र-सूर्यकांत यादव