डीपीएम बहसूमा की टीम के जीतकर आने पर विद्यालय में जोरदार स्वागत।

बहसूमा।डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा की वॉलीबॉल टीम और कबड्डी टीम आइ०आई० एम० टी० मेरठ से जीतकर विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने टीम का जोरदार स्वागत किया। आइ०आई० एम० टी० मेरठ में चल रहे यूथ स्पोर्ट्स कार्निवल के तहत वॉलीबॉल मैच डीपीएम स्कूल व गोल्डन हार्ट एकेडमी खतौली के बीच हुआ। मैच बहुत ही रोमांचक रहा जिसमें डीपीएम स्कूल बहसूमा की टीम 03-01 से विजयी रही।
कबड्डी प्रतियोगिता डीपीएम स्कूल व सैनी पब्लिक स्कूल के बीच हुई। जिसमें डीपीएम की टीम विजयी रही। डीपीएम स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच मिस्टर विपिन कुमार की महत्वपूर्ण योगदान रहा।अंत में सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।