मोटरसाइकिल की चाभी न देने से नाराज पुत्र ने मां को उतारा मौत के घाट,बोरे में भरकर फेंका शव

मोटरसाइकिल की चाभी न देने से नाराज पुत्र ने मां को उतारा मौत के घाट,बोरे में भरकर फेंका शव

 रमेश बाजपेई 
सलोन रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर शव को बाइक पर लाद कर तीस किलोमीटर दूर फेक आया था।बेटे ने अपनी मां का गला घोंट कर महज इस लिये मौत के घाट उतार दिया क्योंकि मां ने बाइक की चाभी देने से पुत्र को इंकार किया था। पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर मां का छतविछत शव बरामद कर लिया है। मामला सलोन थाना इलाके के पाण्डेय का पुरवा का है। यहां की रहने वाली 65 वर्षीय कलावती बीती कार्तिक पूर्णिमा के दिन रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी। मां के गायब होने पर 24 वर्षीय बेटे ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस बुज़ुर्ग की तलाश कर ही रही थी तभी उसे उसके बेटे राकेश पर ही शक होने लगा था। पुलिस ने राकेश से मनोवैज्ञानिक तारीका अपनाते हुए पूछताछ की तो उसने खुद ही हत्या कर शव को ठिकाने लगाना कबूल कर लिया। पुलिस ने बेटे की निशानदेही पर शव को तीस किलोमीटर दूर भटपुरवा गांव में शारदा नहर की झाड़ियों से बरामद कर लिया है। शव 15 दिनों तक पड़ा रहने के कारण सड़-गल गया है। पुलिस की पूछताछ में कलयुगी बेटे ने बताया कि 15 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा के दिन उसे गंगा स्नान करने जाना था। इसके लिये उसने घर में ख़डी बाइक की चाभी मां से मांगी तो उसने इंकार कर दिया। मां के इंकार से नाराज़ बेटे राकेश ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को भूसे में छिपा दिया और पत्नी के साथ स्नान करने चला गया। रात आठ बजे गंगा घाट से लौटने के बाद उसने शव को भूसे से निकाल कर बोरे में भरा और बाइक पर लादकर तीस किलोमीटर दूर झाड़ियों में फेक कर लौट आया। बाद में खुद ही लापता मां को ढूंढ़ने का नाटक करता रहा। पुलिस को उसकी कार्यशैली पर शक हुआ और फँस गया कानूनी जाल में।