नशीले पदार्थों की तस्करी में मेरठ के युवक को सऊदी में मौत की सजा, जैद छह साल पहले गया था विदेश

नशीले पदार्थों की तस्करी में मेरठ के युवक को सऊदी में मौत की सजा, जैद छह साल पहले गया था विदेश

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले एक युवक को नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में सऊदी में सजा-ए- मौत का फरमान जारी किया गया. नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में आरोपी सिद्ध होने के बाद सऊदी की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. वहीं इसकी जानकारी मेरठ पुलिस को कभी दी गई है. युवक मेरठ जिले के मुंडाली के ग्राम रछोती का रहने वाला है.

मेरठ जिले के मुंडाली के रछोती गांव का रहने वाला जैद कार चालक के रूप में सऊदी गया था. वहां जाकर जैद नशीले पदार्थ की तस्करी करने लगा. तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर जैद को कोर्ट में पेश किया और आरोप सिद्ध हुए. कोर्ट ने अपने फैसले में सजा-ए-मौत का फरमान सुना दिया. वहीं इसकी खबर मेरठ पुलिस को भी दी गई. मेरठ पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया.

जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में मेरठ के युवक को मौत की सजा सुनाई गई है. मेरठ जिले के मुंडाली ग्राम रछोती निवासी जैद (35) पुत्र जुबैर को सऊदी अरब की क्रिमिनल कोर्ट ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. जैद को जेद्दाह सेंट्रल जेल में 15 जनवरी 2023 को बंद किया करके रखा गया था. पुलिस के अनुसार, जैद पर 700 ग्राम मादक पदार्थ तस्करी करने का आरोपी है.

मेरठ जिले के मुंडाली के रछोती गांव का रहने वाला जैद कार चालक के रूप में सऊदी गया था. वहां जाकर जैद नशीले पदार्थ की तस्करी करने लगा. तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर जैद को कोर्ट में पेश किया और आरोप सिद्ध हुए. कोर्ट ने अपने फैसले में सजा-ए-मौत का फरमान सुना दिया. वहीं इसकी खबर मेरठ पुलिस को भी दी गई. मेरठ पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया.

जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में मेरठ के युवक को मौत की सजा सुनाई गई है. मेरठ जिले के मुंडाली ग्राम रछोती निवासी जैद (35) पुत्र जुबैर को सऊदी अरब की क्रिमिनल कोर्ट ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. जैद को जेद्दाह सेंट्रल जेल में 15 जनवरी 2023 को बंद किया करके रखा गया था. पुलिस के अनुसार, जैद पर 700 ग्राम मादक पदार्थ तस्करी करने का आरोपी है. जिसने सभी को झकझोर दिया है