बकरे को उठाकर रफू चक्कर हुए बाइक सवार

पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग,नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

बकरे को उठाकर रफू चक्कर हुए बाइक सवार

बकरे को उठाकर रफू चक्कर हुए बाइक सवार

- 40000 की कीमत का बकरा चोरों ने उठाया चोर सीसीटीवी में कैद

- पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग,नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

थानाभवन- घर के बाहर बकरे के निकलते ही बाइक पर सवार दो चोरों ने बकरे को उठा लिया और बकरे को लेकर चोर रफू चक्कर हो गए।घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को तहरीर देकर बकरा मालिक ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। चोरी किए गए बकरे की कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही है।

थानाभवन में चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं की दिनदहाड़े चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में मेंन बस स्टैंड के सामने से बाइक मलिक के सामने ही चोर बाइक पर लदे सामान सहित बाइक को लेकर फरार हो गया था। जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। वहीं अब दूसरी घटना भी सामने आई है। थानाभवन के नई घास मंडी निवासी शौकीन ने थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नई घास मंडी में कैल शिकारपुर रसीदगढ़ मार्ग पर अल्ट्रासाउंड के बराबर में उसका घर है। 11 दिसंबर बुधवार करीब शाम 5 बजे उसका बकरा घर से बाहर निकल गया तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात चोरों ने उनके बकरे को उठा लिया और बाइक से दोनों चोर बकरे को लेकर फरार हो गए। शौकीन ने बकरे की कीमत करीब ₹40000 बताई है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। बाइक सवार चोरों की बकरे के साथ तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। थानाभवन कस्बे में चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिनदहाड़े चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने से पुलिस की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों को कहना है कि जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं चोर बेख़ौफ है दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं। बस स्टैंड से बाइक मालिक के सामने ही समान से लदी बाइक लेकर चोर हाल ही में फरार हुआ था। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका। वहीं दूसरी घटना बकरा चोरी होने की भी सीसीटीवी में कैद है लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से कर दूर है।