मयंक हत्याकांड के तीन हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल अन्य की तलाश जारी।

जानकारी मिली है कि प्रेम प्रसंग में हुई थी मयंक की हत्या।

मयंक हत्याकांड के तीन हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल अन्य की तलाश जारी।

मयंक हत्याकांड में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस प्रशिक्षु सीओ/कोतवाली प्रभारी प्रखर पांडे ने कहा है कि शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर भेजा जाएगा सलाखों के पीछे।


शिकारपुर। कोतवाली क्षेत्र में रविवार को प्रेम प्रसंग में किशोर की हत्या के बाद पुलिस ने मयंक के शव को खुर्जा रोड स्थित बाढा रजवाहे से बरामद किया था। शव मिलने से किशोर के परिवार में हाहाकार मच गई थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक पुत्र वेद प्रकाश निवासी मुफ्ती वाडा निकट परशुराम चौक शिकारपुर घर से तीन दिन पहले खुर्जा सब्जी लेने गया था। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद घर नहीं पहूँचा तो परिवार जनों ने शिकारपुर पुलिस को सूचना दे दी काफी छानबीन के बाद बाढ़ा रजवाहे में मयंक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस को मयंक के पिता वेद प्रकाश के द्वारा मिले प्रार्थना पत्र में 6 नामजद ( बलवीर पुत्र रामफल, दौलत पुत्र रामफल, लोकेश पुत्र बलबीर सैनी, रोशन पुत्र बलबीर सैनी, मनोज पुत्र रमेश, अंशुल पुत्र राजकुमार ) तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद लड़की के पिता बलवीर व चचेरे भाई लोकेश, रमेश को सलेमपुर रोड से गिरफ्तार कर हत्या के जुर्म में जिला कारागार भेजा दिया है।
कोतवाली प्रभारी प्रखर पाण्डेय ने बताया है कि मयंक के पिता वेद प्रकाश ने छ: आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें तीन नामजद आरोपियों को सलेमपुर रोड से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।