गढ़मुक्तेश्वर
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत गन्ना सिंभावली समिति में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता सुधीर त्यागी व संचालन जितेंद्र नागर ने किया जिसमें जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने कहा कि हमारी भाकियू अराजनैतिक की महापंचायत 4 नवंबर 2004 को सिंभावली शुगर मिल गेट पर हुई थी, जिसमें मिल प्रबंधक सी जी एम करण सिंह ने मिल मालिक से वार्ता कराने 18 नवंबर का वादा भरी पंचायत में लेटर पैड पर लिखित में दिया था, और यह कहा था कि अगर हम वार्ता नहीं करा पाएंगे तो हम अपने पद से इस्तीफा देंगे, जिसमें आज तक सी जी एम करण सिंह ने कोई भी वार्ता नहीं करवाई, जिसमें इन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है और वह अपनी बात से पलट गए, सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक शयौपाल सिंह से सी जी एम करण सिंह पर धोखाधड़ी करने के लिए उन पर कार्यवाही की जाए, या व सिंभावली शुगर मिल प्रबंधक से अपना इस्तीफा दे। इस अवसर पर कटार सिंह, जोगिंदर मावी, मोनू त्यागी, विजेंद्र अधाना, राधेलाल त्यागी, योगेंद्र शर्मा, अनिल हूण, विनीत कुमार, सुनील शर्मा, अरुण त्यागी, मनोज, अनिल अधाना, अंकित मावी, सत्या गुर्जर, सुनील शर्मा, संदीप तोमर, वीरेंद्र नेताजी, जतन गुर्जर, आदि।