फर्जी जमीन दिखाकर ठगी करने वाले गैंग की गिरफ्तारी की मांग, पीड़ितों ने एसएसपी से लगाई गुहार

फर्जी जमीन दिखाकर ठगी करने वाले गैंग की गिरफ्तारी की मांग, पीड़ितों ने एसएसपी से लगाई गुहार

मेरठ। जनपद में फर्जी जमीन दिखाकर ठगी करने वाले एक सक्रिय गैंग के खिलाफ पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की गिरफ्तारी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ितों का कहना है कि यह गैंग फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन दिखाकर ठगी करता है। गिरोह के सदस्य उन्हें धमकियां देकर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो अंजाम बेहद खतरनाक होगा।

पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि यह गैंग, जिसमें कई लोग शामिल हैं, फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन दिखाकर ठगी करता है। गिरोह के सदस्यों में अरुण जाटव, दीपक, अमन शर्मा, प्रदीप, पार्थ, योगेंद्र, सोनू, गोल्डी, रविंद्र, मनीष मलिक समेत कई अन्य नाम शामिल हैं।

पीड़ितों ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी गिरोह के सदस्य केस वापस लेने के लिए लगातार धमकियां दे रहे हैं और इसका अंजाम खतरनाक होने की बात कह रहे हैं। इस वजह से सभी पीड़ित डर और दहशत में हैं।

पीड़ितों की मांग:
पीड़ितों ने मांग की है कि इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना है कि वे और उनके परिवार के सदस्य बेहद भयभीत हैं