भाजपा कार्यकर्ताओं की चुनाव संबंधी संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी की ब्लॉक स्तरीय चुनाव संबंधित संगठनात्मक बैठक सोमवार को बछरावां ब्लॉक परिसर के सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं बछरावां मंडल के चुनाव अधिकारी शरद सिंह के नेतृत्व में यह बैठक संपन्न की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी श्री सिंह ने पारदर्शी रूप से निर्वाचन करने की प्रक्रिया के तहत संगठन को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न विचार प्रस्तुत किये। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा, हरिओम चतुर्वेदी, आशुतोष रावत , अमित चौधरी सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।