स्वाट टीम और स्याना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान और अवैध असलहे बरामद

स्वाट टीम और स्याना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान और अवैध असलहे बरामद

बुलंदशहर: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम और थाना स्याना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुश पैठ के पास बम्बे से 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त दो वाहन बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास

  1. शोकिन उर्फ टुंडा

    • निवासी मौहल्ला हनीफगढ़ी, थाना स्याना, जनपद बुलंदशहर।
    • कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल।
  2. उमर

    • निवासी डासना, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद।
    • अवैध शराब और चोरी के कई मामलों में वांछित।
  3. अरमान उर्फ दिलशाद उर्फ मेहराज

    • निवासी हनीफगढ़ी, थाना स्याना।
    • हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई गंभीर मामलों में लिप्त।
  4. रिजवान

    • निवासी गाराम लूम, थाना छपरौली, जनपद बागपत।
    • चोरी और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल।

बरामदगी का विवरण

  1. चोरी का सामान:
    • 01 ई-रिक्शा, 04 बैटरी, 01 चार्जर, 01 ग्लाइडर मशीन, 02 इन्वर्टर, मोटरसाइकिल के पार्ट्स, 10 किलो तांबे का तार आदि।
  2. घटना में प्रयुक्त वाहन:
    • मैक्स पिकअप (DL-1LAL-3629)।
    • वर्ना कार (UP-13BW-6236)।
  3. अवैध हथियार:
    • 02 तमंचे और 03 जिंदा कारतूस।

अपराधी कबूलनामे में इन घटनाओं का खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों ने क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है, जिनमें शामिल हैं:

  • 16.09.2024: ग्राम हाजीपुर में फार्म से चोरी।
  • 03/04.12.2024: गढ़ स्टैंड स्थित वेल्डिंग की दुकान से चोरी।
  • 08/09.12.2024: पंचर की दुकान और दूध के प्लांट से चोरी।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस बड़ी कार्रवाई में प्रभारी स्वाट टीम श्री राहुल चौधरी और प्रभारी निरीक्षक थाना स्याना श्री प्रेम चंद शर्मा के नेतृत्व में टीम ने उल्लेखनीय काम किया।
टीम में शामिल अधिकारी:

  • स्वाट टीम: हैड कांस्टेबल कपिल नैन, प्रदीप कुमार, निकुंज यादव, आदि।
  • स्याना पुलिस: उप-निरीक्षक जितेंद्र कुमार, मोहित कुमार, अमित कुमार, आदि।

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।