1971 के भारत-पाक युद्ध के वीरों को उन्नाव में दी गई श्रद्धांजलि

1971 के भारत-पाक युद्ध के वीरों को उन्नाव में दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस स्मरक चित्र

1971 के भारत-पाक युद्ध की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में आज उन्नाव में "विजय दिवस" बड़े हर्ष और गर्व के साथ मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और वीर नारियों तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर और दो मिनट का मौन रखकर हुआ। उनके साथ स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा (अप्रा.) ने भी 1971 के युद्ध में जनपद उन्नाव के शहीद सैनिकों—हवलदार अफजल अलीम वारसी और सिपाही रामबालक मिश्रा—सहित सभी शहीदों को नमन किया।

इसे भी पढ़े-

https://upno1news.com/Uttar-Pradesh-24529

गौरवमयी कार्यक्रम और अतिथियों का सम्मान
जिलाधिकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल कानपुर के एयर कमोडोर शमशेर सिंह दलाल, 7 इन्फैंट्री ब्रिगेड के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर शब्बारूल हसन, 57 यूपी बटालियन एनसीसी के कर्नल विवेक पांडेय सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। इन सभी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर वीर नारियों और शहीद सैनिकों के आश्रितों को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

अतिथियों के उद्बोधन:

एयर कमोडोर शमशेर सिंह दलाल ने कहा, "इस गरिमामय आयोजन का हिस्सा बनना गर्व की बात है। 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के इलाज के लिए हरसंभव सेवा प्रदान करेगा।" उन्होंने बताया कि अस्पताल की श्रेणी को टाइप ए में अपग्रेड किया गया है, जो पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी उपलब्धि है।

ब्रिगेडियर शब्बारूल हसन ने कहा कि शहीदों का बलिदान अमूल्य है और भारतीय सेना उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर है। उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए "एक्स सर्विसमेन सेल" खोलने की घोषणा की।

कर्नल विवेक पांडेय ने युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान नई पीढ़ी को देशभक्ति की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।

जिलाधिकारी का संदेशः

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा, "शहीद सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति जिला प्रशासन हमेशा संवेदनशील है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शीघ्र ही जनपद में शहीद स्मारकों और तोरण द्वारों का निर्माण पूरा किया जाएगा।"

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमचंद, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।