चौकी इंचार्ज पर लगाया महिला को जबरन उठा कर ले जाने का आरोप

पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

चौकी इंचार्ज पर लगाया महिला को जबरन उठा कर ले जाने का आरोप

चौकी इंचार्ज पर लगाया महिला को जबरन उठा कर ले जाने का आरोप

पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

थानाभवन- चौकी इंचार्ज एवं दो अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा घर पर पहुंच कर गाली गलौज करने एवं विरोध करने पर घर की महिला को बिना महिला पुलिस कर्मचारियों के ही अपने साथ उठाकर ले जाने वह विरोध करने पर करीब एक घंटे बाद रास्ते में छोड़कर फरार होने का आरोप लगाकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी निवासी इमरान पुत्र आबिद ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अपने घर के बाहर से 11 दिसंबर 2024 को सड़क से मिट्टी उठा रहे थे तभी कदरगढ़ चौकी इंचार्ज एवं उनके साथ दो पुलिस कर्मचारी पहुंचे और उन्हें गालियां देने लगे आरोप है कि पीड़ित की बहन ने भी पुलिस द्वारा दी गई गलियों का विरोध किया तो पुलिस वालों ने उसका गिरवान पड़कर उसे अपनी गाड़ी में पकड़ कर जबरदस्ती बैठा लिया जबकि उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थी। मौके पर मौजूद एक लड़के ने मोबाइल में वीडियो बनाई तो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का मोबाइल छीनकर अपने साथ ले गए और मोबाइल की वीडियो बनाने वाले को भी जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उक्त लोगों ने करीब एक घंटे बाद रास्ते में ही उनकी बहन को छोड़ दिया और फरार हो गए। पीड़ितों ने दरोगा व अन्य पुलिस कर्मचारीयो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया गया है कि पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी है।