एडीएम वित्त ने किया रेन बसेरों और अलावों का निरीक्षण

एडीएम वित्त ने किया रेन बसेरों और अलावों का निरीक्षण

शिकारपुर। देर रात एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह ने नगर में रेन बसेरों और अलावों की स्थिति का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, प्रदेश में ठंड से बचाव के लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी गरीब, असहाय, या मजदूर खुले में न सोए।

इसी क्रम में नगर के चिन्हित स्थानों पर रेन बसेरों और अलावों की व्यवस्थाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल और अधिशासी अधिकारी  नीतू सिंह भी मौजूद रहीं। उन्होंने देर रात तक नगर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ठंड से बचाव के लिए प्वाइंट्स चिन्हित कर सुविधाएं और बढ़ाई जाएं। इसके तहत चार टीमों की देखरेख में नगर में रेन बसेरों और अलावों की संख्या बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले में न रहे। यदि किसी को रेन बसेरों या अलाव की आवश्यकता हो, तो प्रशासन को सूचित करें।