पेंशनर दिवस पर पेंशनरों की समस्याओं का होगा समाधान: अपर जिलाधिकारी

पेंशनर दिवस पर पेंशनरों की समस्याओं का होगा समाधान: अपर जिलाधिकारी

उन्नाव, 17 दिसंबर 2024: विकास भवन सभागार में आज पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री विकास कुमार सिंह ने की। जनपद के पेंशनरों ने अपनी समस्याओं को इस मंच पर रखा, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनरों की सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान समन्वय स्थापित करके प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कार्यक्रम में पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

इसे भी देखें

https://upno1news.com/उन्नाव-24517

वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती नीलम शर्मा ने जानकारी दी कि पेंशनरों की सुविधा के लिए कोषागार, उन्नाव में हेल्प डेस्क और विशेष काउंटर की स्थापना की गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ पेंशनरों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री संजय पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री शाश्वत आनंद सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती नीलम शर्मा समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और पेंशनर बंधु उपस्थित रहे।