ट्रेन से कटकर कस्बा व्यवसाई की हुई मौत, जल्दबाजी के चक्कर में हुआ हादसा।
बछरावां रायबरेली। भारतीय रेलवे द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के लिए मार्गों पर फाटक इत्यादि बनाए गए हैं परंतु कुछ लोग जल्दबाजी के कारण मौत के मुंह में चले जाते है ऐसी ही एक घटना 6 अगस्त रविवार को सायंकाल बछरावां लालगंज मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर देखने को मिली जहां फाटक बंद होने के बाद स्थानीय कस्बे के बंधन टोला निवासी दिनेश विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राम किशन विश्वकर्मा द्वारा मोटरसाइकिल निकालने का प्रयास किया गया, परंतु जब तक वह रेलवे की पटरी पार कर पाते कि अचानक ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आकर काल के गाल में चले गए। स्वर्गीय दिनेश विश्वकर्मा बछरावां स्थित गैस एजेंसी के पास ट्रैक्टर ट्राली तथा अन्य कृषि उपकरण बनाने का कार्य करते थे। परिजनों के अनुसार कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से काफी तनाव में चल रहे थे। फिलहाल जीआरपी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। श्री विश्वकर्मा की मौत से परिवारी जनों में भयंकर शोक की लहर फैल गई है, बेटियों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। थाना प्रभारी बृजेश कुमार राय ने बताया की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।