गाय के गोबर की राखी व बना दीपक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को किया भेंट

रायबरेली डीएम, एसपी ने मुख्य सेवक अंकित शुक्ला के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की

गाय के गोबर की राखी व बना दीपक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को किया भेंट

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। वैसे तो जनपद रायबरेली में प्रतिभाओं की कमी नहीं है एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली युवक हैं जो अपने सराहनीय कार्य से देश प्रदेश व अपने गांव का नाम रोशन कर रहे है। ऐसे ही प्रतिभा के धनी एनसीसी के सी.ए अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला ने एक अनोखा कार्य करके जनपद में दिखाया है जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश भर में अंकित शुक्ला की जमकर सराहना हो रही है बता दे अंकित शुक्ला ने आज एक नया कारनामा करके दिखाया है जहां वे गाय के गोबर से राखी और दीपक धूपबत्ती बनाकर लोगों को यह संदेश जरूर देना चाहा हैं कि गाय हमारी माता है और गायों पर जो अत्याचार हो रहा है उन्हें रोकना चाहिए क्योंकि गाय के मूत्र से लीवर की जैसी समस्याएं दूर होती है वही गायक गोबर से धूप बत्ती राखी और दीपक बनाए जाते हैं जहां आज अंकित शुक्ला ने गाय के गोबर से राखी बनाकर रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को सप्रेम भेंट किया जहां जनपद के आला अधिकारी मुख्य सेवक अंकित शुक्ला की जमकर प्रशंसा की हैं। बाइट _अंकित शुक्ला (एनसीसी सी.ए अंडर ऑफिसर)