स्पीड चेक करने वाली स्पेशल ट्रेन द्वारा दिल्ली से सहारनपुर तक ट्रायल ओके मिलते ही बढेगी ट्रेनों की स्पीड

स्पीड चेक करने वाली स्पेशल ट्रेन द्वारा दिल्ली से सहारनपुर तक ट्रायल ओके मिलते ही बढेगी ट्रेनों की स्पीड

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।दिल्ली शामली सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की स्पीड बढने की संभावना प्रबल।मंगलवार को ट्रेक पर तीन कोच की एक स्पेशल ट्रेन दौडी, जिससे ट्रेक का स्पीड चेक किया गया।

दिल्ली शामली सहारनपुर रेल मार्ग का विद्युतीकरण कोरोना काल में हो गया था, लेकिन अभी भी रेलवे इस ट्रेक पर तेज गति की ट्रेन दौडाने का साहस नही दिखा सका है। दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए यह छोटा मार्ग है ,ऐसे में अब रेलवे की मंशा धर्मयात्रा को जाने वालों के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करने की है। 

मंगलवार को एक तीन कोच की स्पेशल स्पीड टेस्ट ट्रेन इस मार्ग पर दौडी। ट्रेन में लगी आधुनिक मशीन द्वारा पटरियों की क्षमता को जाना तथा रिकार्ड किया गया। रेल अधिकारियों के अनुसार पटरी का ट्रायल पास हुआ, तो इस पर दौड रही ट्रेनों की गति तो बढेगी ही, साथ ही सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून के लिए तेज गति की कई ट्रेनें भी इस मार्ग से निकाली जाएंगी। 

खेकड़ा स्टेशन अधीक्षक बसंत कुमार ने बताया कि ,करीब 12 बजे स्पीड टेस्ट ट्रेन ने खेकड़ा स्टेशन को क्रास किया और सहारनपुर तक पहुंची तथा शाम को वापसी दिल्ली चली गई।