निषाद विभक्ति दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

निषाद विभक्ति दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

गढ़मुक्तेश्वर 

विमुक्ति दिवस बड़ी धूमधाम के साथ गढ़मुक्तेश्वर की मीरा की रेती पार्टी कार्यालय पर जनपद हापुड़  में मनाया गया. मुगलों और अंग्रेजों से आजाद करने वाले 12 अक्टूबर 1871 को क्रिमिनल एक्ट से प्रभावित उजड़ी जातियां पैंथर सिमर यंगर क्रिमिनल ट्रैक एक्ट एंक्वायरी कमिटी 1949 1950 के रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में निवास करने वाली 193 जातियों को 74 प्रकार की व्यवस्थाएं देकर इन्हें हर क्षेत्र में बराबरी का दर्जा दिया इसे लागू करने हेतु प्रत्येक वर्ष  निम्न कार्यक्रम अपने साथियों शायद आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए कार्य क्रम मनाते हैं      इस मौके पर मौजूद रहे जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष डीपी निषाद द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी की जिला अध्यक्ष कुलदीप निषद राजू निषाद जी नंदकिशोर निषाद जी मुकेश निषाद जी मुनेश निषाद जी अनिल निषाद जी दीपांशु निषाद जी सनी निषाद जी सोनू निषाद आसाराम निषाद !