चित्रकूट के 150 गांवों में 13-14 अप्रैल को चलेगा महाआयुर्वेद अभियान, 500 से अधिक चिकित्सक व विद्यार्थी करेंगे सेवा

चित्रकूट ब्यूरो।
ग्रामीण स्वास्थ्य जागरूकता और निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं की दिशा में चित्रकूट एक नई मिसाल कायम करने जा रहा है। भारत रत्न नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान एवं नेशनल मेडिको ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ) के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 13 और 14 अप्रैल को चित्रकूट क्षेत्र की 150 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य जागरूकता एवं निःशुल्क उपचार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य अभियान में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों — बांदा, कानपुर, प्रयागराज, सागर, रीवा, सतना, जबलपुर आदि से आए 400 से अधिक मेडिकल विद्यार्थी और 100 फैकल्टी डॉक्टर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।
रात भी गांवों में बिताएंगे डॉक्टर्स
विशेष बात यह है कि यह सभी चिकित्सक एवं छात्र स्वयं गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे और गोष्ठियों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और जीवनशैली से जुड़ी जागरूकता भी देंगे। शिविरों में निःशुल्क औषधि वितरण किया जाएगा।
जिला प्रशासन की पूरी तैयारियां
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर की सफलता के लिए ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। साथ ही विद्यालयों और पंचायत भवनों को शिविर स्थल के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
लक्ष्य – बीमारी नहीं, स्वास्थ्य बने जनाधिकार
यह आयोजन नानाजी देशमुख के ग्रामीण स्वावलंबन के विचारों को जीवंत करता है, जहां स्वास्थ्य सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि जन-जन का अधिकार है। यह शिविर न सिर्फ इलाज देगा, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति चेतना भी फैलाएगा।