मानक से कम व घटिया सड़क बनाई जाने को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध व्यापारियों ने कहा घटिया सामग्री से सड़क नहीं बनने दी जाएगी

मानक से कम व घटिया सड़क बनाई जाने को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध व्यापारियों ने कहा घटिया सामग्री से सड़क नहीं बनने दी जाएगी



गढ़मुक्तेश्वर
थाना सिंभावली क्षेत्र के बक्सर,खुडलिया, भोवापुर मस्तान से निकाल कर जा रहे, और पुराने एन एच,आई 24 के किनारे वाले दोनों साइडों की लिंक रोड सडक बनाने का कार्य चल रहा है, सड़क पर एन एच आई 24 के ठेकेदार दोनों साइड में मानक से कम तारकोल व रोड़ी लग रहे हैं, nh9 के मानक के अनुसार 30 एम एम रोड़ी व तार कोल का मिक्चर बनाकर डाल जाना चाहिए परंतु ठेकेदार नहीं के अधिकारी मिलकर लिंक रोड सडक को घटिया क्वालिटी से बना रहे हैं, जो साथ के साथ सड़क उखड़ रही है, ओर सड़क में गड्ढे बनने को तैयार हैं! व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने ठेकेदार का विरोध करते हुए कहा सड़क को एन एच आई 24 के मानक के अनुसार बनाया जाए ठेकेदार 15 एम् एम् की सड़क बन रहा है जबकि 30 एमएम की सड़क बनी चाहिए इस अवसर पर सुरेंद्र कबाड़ी विकास गोयल सिलेंनदर चौधरी उमेश राणा प्रदर्शन करने वाले मौजूद रहे एन एच आई के अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही घटिया सड़क को द्वारा बनाने के निर्देश दिए तब कहीं जाकर व्यापारियों ने सड़क का कार्य चालू करने दिया!