प्राचीन एतिहासिक डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारी हुई पूरी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की रहेगी नजर

डलमऊ रायबरेली। मां भागीरथी तट के किनारे अनेकों वर्षों से प्राचीन ऐतिहासिक गंगा स्नान मेला लगता रहा है इस बार भी गंगा स्नान व मेले में अनेक क्षेत्रों से वह गांव से श्रद्धालु गंगा स्नान व मेले में पिंड दान करने पहुंचते हैं मेले मैं स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए गंगा तट के किनारे रास्ते का निर्माण महिला स्नान घाट का निर्माण एवं महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए रूम की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिस जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी जिस स्थान पर लगाए गए हैं वह वहीं पर तैनात रहे और लगातार घाटों का निरीक्षण करते रहें मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए मेले में जहां भी संकेत चिन्ह लगाने की आवश्यकता हो लगा लिए जाए जहां पर बैरीकेटिंग की जानी है वहां समय से करा दी जाए मेले में लोगों को जानकारी देते रहे कि गंगा स्नान हेतु गहरे जल में ना जाए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को आदेशित किया है कि मेले में डस्टबिन व साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए मेले में अलग-अलग स्थानों पर डस्टबिन की व्यवस्था की जाए घाटों के आसपास पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकर खड़े किए जाएं और संपूर्ण मेला क्षेत्र में हाई मास लाइट लगाने का आदेश दिया । जेई जल निगम ने हर साल लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में नल तथा खराब पड़े नलों को रिबोर कराने में असमर्थता जाहिर की है जिससे मेले में पेयजल की समस्या बनी रहेगी मेला स्थल पर चिकित्सा सुविधा हेतु अस्पताल में बनाएं जाने के लिए आदेशित किया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी आदेश किया गया है कि मेले में संमुचित दवाइयां एवं डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस आदि तत्काल भेजना सुनिश्चित करें । इस बार कार्तिक पूर्णिमा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पी ए सिस्टम अतिरिक्त बल गोताखोर व सादी वर्दी में पुलिस रहेगी। अपने साधन से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ी को प्रशासन द्वारा 5,6 किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा जबकि मेले के अंदर कई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जिससे श्रद्धालुओं को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।मेले का शुभारंभ मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा 7नवंबर को शाम 05बजे गंगा आरती के साथ विधि विधान पूर्वक किया जाना प्रस्तावित है इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ समस्त सभासद गण , जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ,उपजिलाधिकारी डलमऊ ,पुलिस अधीक्षक रायबरेली, क्षेत्राधिकारी डलमऊ आदि उपस्थित रहेंगे।