भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) की मासिक पंचायत इरकान चौधरी के नेतृत्व में संपन्न।  सैकड़ो किसानों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । 

भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) की मासिक पंचायत इरकान चौधरी के नेतृत्व में संपन्न।  सैकड़ो किसानों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । 

 हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर

भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष)  की मासिक पंचायत संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष इरकान चौधरी के आवास पर सम्पन्न हुई। तथा किसानों को होने वाली समस्याओ पर विस्तार से चर्चा हुई । यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानो का शोषण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने बिजली अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीबो और किसानो का शोषण बंद करे अन्यथा आंदोलन होगा। आवारा पशुओ से किसानो को होने वाले नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सरकार से इस समस्यया के जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की।
 उन्होंने संगठन का विस्तार करते हुए कर्मठ एवं युवा नेता नवाज़िश खान को प्रदेश उपाध्यक्ष, ताहिर तोमर को प्रदेश महासचिव युवा, असलम तोमर मंडल उपाध्यक्ष युवा, आमिर खान जिला उपाध्यक्ष युवा, मोमिन खान तहसील उपाध्यक्ष , बुजुर्ग छोटन खा को सलाहकार और मदन जाटव को ग्राम अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। इरकान चौधरी ने सभी सम्मानित नवनियुक्त किसान पदाधिकारियों को बधाई दी सभी को मिठाई खिला कर मुंह मिठा कराया और आह्वान किया कि संघटित होकर किसानों व गरीबो की समस्यया को अधिकारियों के स्तर पर उठाये उनका जल्द से जल्द निस्तारण कराये। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (संघर्स) के प्रदेश महासचिव खुर्शीद तोमर, जिला सयोजक मास्टर आसिफ, नवाब खान , मारूफ खान , जिला उपाध्यक्ष नज़ाकत तोमर , रौनक अली, सचिन जाटव, डॉक्टर विजय, डॉक्टर अली हसन, डॉक्टर फारूख, ठाकुर छुट्टन सिंह, ठाकुर विपिन तोमर, डॉक्टर सद्दाम तोमर,  तस्सवर खान, जिला उपाध्यक्ष ननवा खान, राजेंदर कश्यप, जिला उपाध्यक्ष साबिर तोमर, बाबू खान, भूरे खान, सलमान खान, खालिद तोमर के साथ साथ सेकड़ो किसान उपस्तिथ रहे । पंचायत की अध्यक्षता गांव के सबसे बुजुर्ग लगभग 90 वर्ष के मोहम्मद खान ने की और संचालन महासचिव खुर्शीद तोमर ने किया।