स्वच्छता पखवाड़ा, खाने से पहले हाथ धुलाई, स्वस्थ शरीर की यही भलाई

स्वच्छता पखवाड़ा, खाने से पहले हाथ धुलाई, स्वस्थ शरीर की यही भलाई

•प्राथमिक स्कूलों में स्वच्छता अभियान के तहत हाथ धुलाई कार्यक्रम

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शनिवार को क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बच्चों ने हाथ धोने के क्रमवार छह तरीकों को सीखा।

एक सितम्बर से शुरू हुए स्वच्छता पखवाडे के नौवे दिन हाथ धुलाई का आयोजन हुआ। ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों ने हाथ धुलाई के महत्व को जाना। वहीं हाथ साफ न होने के कारण पनपने वाले अनेक रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। शिक्षिकाओं ने बच्चों को खाने से पहले व शौच के बाद हाथ धोने के फायदे बताए । 

हाथ धोने के छह आयाम बताए गए। इस क्रम में बच्चों को साबुन या हैंडवास लिक्विड द्वारा हाथ धुलाकर मध्याह्न भोजन कराया गया। बीईओ प्रियंका शर्मा ने बताया कि ,स्वच्छता पखवाडे के तहत गतिविधियों को नियमित रूप से कराया जा रहा है। बेहतर करने वाले स्कूलों का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा।