किसान- मजदूर विरोधी नीति तथा मंहगाई ,बेरोजगारी बढाने व नफरती तेवरों का परिणाम है घोसी उपचुनाव : सिद्दिकी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। समाजवादी मजदूर सभा की मासिक बैठक में घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव को कार्यकर्ताओं की लगन,एकजुटता और सपा सुप्रीम अखिलेश यादव की नीतियों के प्रति किसान मजदूर से लेकर आम आदमी के विश्वास की जीत बताया गया।
मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नफीस सिद्दिकी ने जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि, 2024 के आमचुनाव में भाजपा की मजदूर विरोधी तथा कुछ पूंजीपतियों के हित में निर्णय लेने की नीतियों के चलते आम जनता त्रस्त है, उसीका नतीजा घोसी के मतदाताओं ने सुना दिया है।
बैठक में मजदूर सभा जिलाध्यक्ष मो नफीस सिद्दीकी ,हकीम इलियास, कोषाध्यक्ष राशिद ,उपाध्यक्ष शाहरुख सिद्दीकी ,नगर अध्यक्ष नजर अहमद बाबूराम सैनी ,गुलजार सिद्दीकी विधानसभा अध्यक्ष छपरौली ,फारूक अहमद ,मोहम्मद मलिक, आशु मलिक सलीम टीकरी शकील हेवा नफेदुद्दीन तुगाना शाहरुख शादाब तुगाना शाहरुख तुगाना ओमपाल कश्यप मोनू कश्यप आदि ने भाजपा छोड़कर आए व सपा मजदूर सभा में शामिल हुए एड सुमित गुर्जर , डेविड गुर्जर का जोरदार स्वागत किया । बैठक में सेवा प्रधान अनिल डॉक्टर, आसिफ अल्वी आदि मौजूद रहे।