पाबला गांव में वार्षिक छठ मेला , रालोद नेता डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख ने किया दंगल का उद्घाटन, विजेता को दिया नकद ईनाम

पाबला गांव में वार्षिक छठ मेला , रालोद नेता डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख ने किया दंगल का उद्घाटन, विजेता को दिया नकद ईनाम

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। पाबला गांव के प्रसिद्ध धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक छठ मेले की मान्यता पश्चिमी यूपी सहित हरियाणा, दिल्ली के पहलवानों में भी इसके कुश्ती दंगल को लेकर भी है। मेले के शुभारंभ पर गांव में स्थित वैज्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा घंटा चढ़ाकर सुख शांति की कामना की जाती है। जिला पंचायत सदस्य व रालोद नेता डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख ने मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया।

पाबला गांव में हर वर्ष की भांति आयोजित छठ के मेले में भक्ति, मनोरंजन व सामाजिक एकता का समावेश देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ सुभाष गुर्जर ने बताया कि, पाबला स्थित वैज्यनाथ मंदिर पर हर वर्ष छठ मेले का आयोजन होता है। इस स्थान की मान्यता है कि, यहां शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ था। बताया कि ,मंदिर में घंटा चढ़ाकर लोग सुख-शांति की कामना करते हैं। गांव में आज के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में घंटा चढ़ाकर सुख-शांति की कामना करते हैं। इसके अलावा मेले में मनोरंजन के लिए मेले में रागनी व दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में विजेता रहे मुख्य पहलवान को जिला पंचायत सदस्य द्वारा 11 हजार रुपए का ईनाम दिया और युवाओं को खेलो के लिए प्रोत्साहित किया।