तीन लाख की लूट के नाटक में सूत्रधार सेल्समैन और उसका मित्र गिरफ्तार, रकम बरामद

तीन लाख की लूट के नाटक में सूत्रधार सेल्समैन और उसका मित्र गिरफ्तार, रकम बरामद

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा |स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर खेकड़ा पुलिस ने तीन लाख रुपये की लूट की घटना के नाटक में सूत्रधार को ही पकड कर की गई पूछताछ के बाद निशानदेही पर रुपये बरामद करते हुए दो को गिरफ्तार किया है | 

थाना पुलिस को दो दिन पूर्व पेंट व्यापारी के सेल्समैन ने बाजार से इकट्ठा किये तीन लाख रुपये लूट की घटना की सूचना दी थी | वहीं पुलिस को तत्काल मौके पर पहुंचकर तथा सेल्समैन द्वारा गढी गई कहानी पर संदेह हो गया था कि, इसी बीच दिल्ली निवासी पेंट व्यवसायी शुभम सिंघल ने भी अपने कर्मचारी हर्ष विहार दिल्ली निवासी रवि पुत्र सरजीत पर तीन लाख रुपये गायब करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी | इसके बाद पुलिस अपने संदेह को पुख्ता मानते हुए स्वाट और सर्विलांस टीम के सहयोग से जांच में जुट गई |

जांच में लूट के पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूटी गई रकम में से 2.96 लाख रुपये बरामद करते हुए सेल्समैन रवि और उसके मित्र मोनू को गिरफ्तार किया है |

 देने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार कर