हापुड़ नगर नगर कोतवाली का पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण
हापुड़
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा थाना हापुड़ नगर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा साइबर हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, बैरिक, कंट्रोल रूम, साफ-सफाई, अभिलेख व अभिलेखों का रख-रखाव आदि को चैक किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। इस समय जनपद के तेजतर्रार थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार कोतवाली हापुड़ के थाना प्रभारी निरीक्षक बने हुए हैं जो जनपद में इमानदारी की मिसाल भी जनता के लोग कहते नजर आते हैं ,,! इस संबंध में क्षेत्र के राजनीतिक एवं क्षेत्रीय सामाजिक लोगों ने सरदार राजेंद्र सिंह औलख डॉक्टर कुवर पाल सिंह पूर्व वायु सेवा अधिकारी मनवीर सिंह , प्रधान देवेंद्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सरिता जाटव, पूर्व अध्यक्ष सतपाल यादव, पूर्व प्रधान कृष्ण बक्सर आदि दर्जनों लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार की एक पहचान क्षेत्र में बनी रहती है जहां रहते हैं गरीबों के मसीहा व अपराधियों के शत्रु बनकर रहते हैं और अपराधियों का नाम और निशान लिस्ट में से खत्म कर देते हैं थाना क्षेत्र के रहने वाले लोग उन्हें मसीह की तरह याद करते हैं जनपद हापुड़ में आते जनपद के लोगों में एक खुशी का माहौल दौड़ा की गरीबों का मसीहा जनपद में आ गया और जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा कोई ना कोई जिम्मेदार जरूर सौंपेंगे !