गाजियाबाद के उझैडा की टीम को हराकर शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी ने जीता फाइनल मैच

गाजियाबाद के उझैडा की टीम को हराकर शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी ने जीता फाइनल मैच

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत। नगर की शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी द्वारा गुड़ मंडी में संपन्न हुए एक दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट में नवोदित व युवा खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन। आयोजकों व दर्शकों ने देर रात तक चले टूर्नामेंट में किया उत्साहवर्धन।

इस दौरान पहला सेमीफाइनल मुकाबला शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी ए 13 अंक और शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी बी 11 अंक बनाए।शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी ए 2 अंक के साथ विजय होकर फाइनल मुकाबला के लिए प्रवेश किया । दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला उजेडा गाजियाबाद 9 अंक और शामली 8 अंक के बीच हुआ, जिसमे उजेड़ा गाजियाबाद ने एक अंक से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी बड़ौत 19 अंक के मुकाबले उजेडा गाजियाबाद की टीम मात्र 15 अंक ही बना सकी, यहां शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी ने 4 अंक के साथ फाइनल मुकाबले का खिताब अपने नाम किया। 

कबड्डी संघ के जिला सचिव नरेंद्र सिंह और रालोद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एड विशेष तोमर द्वारा फाइनल विजेता टीम को सम्मानित किया गया।टीम कैप्टन आर्यन तोमर, बेस्ट डिफेंडर जोनी कुमार, बेस्ट रेडर नितिन तोमर उर्फ़ बंटी और बेस्ट डिफेंडर शुभम् कुमार को समानित किया गया।विनीत उर्फ फौजी, सुभम काला, हार्दिक डागर, सरीक तोमर , वंश तोमर, अजत तोमर उर्फ टीटू, अंकुर तोमर, विजय कुमार आदि खिलाड़ियो का सहयोग रहा ।सभी खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी के साथ सम्मान्नित किया गया।

 इस अवसर पर शौकेंद्र उर्फ काला, इंद्र सिंह, कुलदीप तोमर, वीरेंद्र मास्टर, सागर खोखर, सुमित तोमर, राजकुमार उर्फ लाला, लाखन सिंह, सतेन्द्र सिंह , सोनू प्रधान, अजयवीर सिंह वेधवान आदि मौजूद रहे।