आरएसएस के पथ संचलन में हुई फूलों की वर्षा ,कस्बे के प्रमुख मार्गाे पर किया पथ संचलन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने रविवार की शाम कस्बे में अनुशासित ढंग से पथ संचलन किया। संचालन में बड़ी संख्या में किशोर स्वयंसेवक भी शामिल रहे। कस्बा वासियों ने जगह जंगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत भी किया।
पथ संचलन कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल से संघ की प्रार्थना से शुरू हुआ। पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। शुभारम्भ नगरपालिका चेयरमेन नीलम धामा ने झंडी दिखाकर किया , जिसके बाद जैन कॉलेज रोड,बाजार चौकी चौराहा, मुख्य बाजार, छोटा बाजार, पांडव पुलिया, बालाजी मंदिर, यादव चौक और रेलवे रोड पर पथ संचलन हुआ। इस दौरान वंदे मातरम् और भारत माता की जय का उद्घोष भी किया जा रहा था। कस्बा वासियों ने जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।समाजसेवी आदर्श गुप्ता, प्रत्यक्ष गुप्ता, अभिलेष गुप्ता आदि ने छोटा बाजार में स्वयंसेवकों के स्वागत में गुलाब पंखुडी की वर्षा कराई। करीब तीन घंटे के भ्रमण के बाद वापस विद्या भवन स्कूल पर पहुंचकर पथ संचलन समाप्त हुआ।
पथ संचलन में प्रचारक अर्पित कुमार, सत्यव्रत आर्य, मोनू त्यागी, सन्नी गुप्ता, राज सिरोही, अमित धामा, प्रमोद जैन, राजेन्द्र शर्मा, विष्णु गुप्ता, देवेन्द्र सिरोही समेत किशोर स्वयं सेवक भी शामिल रहे।