हाइवे 334 बी, उच्च स्तर पर मिलीभगत की दुर्गंध के चलते परेशानियों की अनदेखी

हाइवे 334 बी, उच्च स्तर पर मिलीभगत की दुर्गंध के चलते परेशानियों की अनदेखी

टोल प्लाजा की एक लेन ही कई दिनों से कर दी गई बंद

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।मेरठ-बागपत हाइवे 334 बी पर फिर से कई जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना। टोल के समीप ही रास्ता खराब होने से वाहन निकलने की एक लेन भी कई दिन से बंद पड़ी है, जिससे वाहन चालकों को निकालने में देरी होने लगी है।

मेरठ-बागपत हाइवे 334 बी पर जब से हाइवे का निर्माण हुआ है, तभी से इसकी गुणवत्ता लगातार सवालों के घेरे में रही है । वर्ष 2021 में हाइवे बनने के कुछ दिन बाद ही, बरसात में हाइवे जगह जगह से खराब हो गया था। उस समय सांसद सत्यपाल सिंह के शिकायत करने के बाद दोबारा से हाइवे को बनाया गया था ,लेकिन हाइवे पर जगह जगह गड्ढे कभी खत्म नहीं हो सकता, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

पिछले एक वर्ष में कई बार हाइवे में हुए गड्ढों की मरम्मत कम्पनी द्वारा करवाई गई थी। कुछ दिन पहले ही टोल के समीप एक जगह से पूरा रास्ता बैठ गया था ,जिसके चलते टोल पर वाहन निकलने वाली एक लेन पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। इसके अलावा थाने के समीप और अन्य जगह भी हाइवे में गड्ढे हो जाने से इसका निर्माण सवालों के घेरे में है। 

क्षेत्र में ग्रामीणों में चर्चा है कि, करोड़ों की लागत से बने इस हाइवे में लगातार कमियां मिल रही हैं, लेकिन एक बार भी हाइवे बनाने वाली कंपनी की जांच नहीं हुई है। लोगों का कहना यह भी है कि, कंपनी के माध्यम से उच्च स्तर तक भ्रष्टाचार या मिलीभगत के चलते परेशानियों को नजरअंदाज किया जा रहा है।