ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर बनेगी प्रभावी रणनीति: पं सुभाष शर्मा

ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर बनेगी प्रभावी रणनीति: पं सुभाष शर्मा

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।ग्राम बेगमाबाद गढ़ी में ब्राह्मण खाप के चौधरी चौरासी पं सुभाष शर्मा के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर समाज के जनजागरण अभियान के तहत "ब्राह्मण कल्याण आयोग" के गठन की पुरजोर मांग,भगवान परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश तथा सरकारी नौकरी में आरक्षण आर्थिक आधार पर किए जाने की मांग को लेकर प्रभावी रणनीति बनाने पर मंथन किया गया। 

इस दौरान परिवार में बढ़ते वादविवाद कैसे समाप्त हों, समाज में एकता स्थापित करने जैसे विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार व्यक्त किए गए।बैठक का संचालन पं अनिल शर्मा बेगमबाद गढ़ी,पं प्रमोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया ।इस अवसर पर चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा ने सभी थंबेदारो, ब्लॉक एवं तहसील अध्यक्षों से क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निवारण के लेकर सक्रिय भूमिका निभाने की अपील भी की गई।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश शर्मा रांछाड, चौ हरिभजन भारद्वाज थांबा पट्टी मेहर, चौ शिवकुमार थांबा बिजरोल, पं ओंकार दत्त शर्मा थांबा चौधरी पट्टी बारु, चौ हरिओम भारद्वाज थांबा बामडोली, चौ ऋषिपाल थांबा बिराल, गोपीचंद चौधरी गठवाल खाप, चौ रामकिशोर शर्मा थांबा मलकपुर, त्रिलोकी नाथ शर्मा,सतीश शास्त्री लाख सुभाष शर्मा थांबा बावली,श्याम बिहारी शर्मा, बीडीसी सदस्य राममेहर शर्मा, उज्ज्वला खाप चौधरी ओंकार शर्मा, श्रद्धानंद शर्मा सहित बडी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।