नशे के कारण ही बेरोजगारी व अपराध के साथ ही परिवारों में बढ रही है अशांति : सुशील खन्ना

नशे के कारण ही बेरोजगारी व अपराध के साथ ही परिवारों में बढ रही है अशांति : सुशील खन्ना

ग्राम सेवा संगठन ने वर्ष 2024 में नशा मुक्त भारत के लिये अभियान का लिया संकल्प

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। क्षेत्र के गाँव ककौर कला में ग्राम सेवा संगठन की वर्षगाँठ पर आयोजित यज्ञ में साल 2024 में नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ सभा आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील खन्ना ने कहा कि, नशा, बेरोजगारी व अपराध का संरक्षण तो करता ही है ,साथ ही जीवन में अशान्ति का वातावरण भी उत्पन्न करता है। आज नशे के कारण परिवार टूट रहे हैं, रिस्ते बिखर रहे हैं।

 ग्राम सेवा संगठन के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा ,आज देश में संस्कारों को पोषित करने की आवश्यकता है। संस्कारों के अभाव के कारण माता-पिता एकाकी जीवन जीने को मजबूर हैं। कुछ बुजुर्गो के शव को तो समाजसेवी संस्था मुखाग्नि तक दे रही हैं। पर्यावरण संरक्षक संजय राणा ने ग्राम सेवा संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते कहा, परोपकार एक पवित्र व ईश्वरीय कार्य है।

 यज्ञमान के रूप में संगठन के अध्यक्ष अमित कुमार हुड्डा व यज्ञ के ब्रह्मा के अनंगपाल आर्य रहे। सभा की अध्यक्षता संजय राणा व संचालन योगेन्द्र कुमार सरोहा ने किया।इस अवसर पर सुधीर कुमार खोखर, डॉ जितेन्द्र कुमार,अंकित कुमार, रविकुमार, चन्दकीराम हवलदार, सोनू कुमार, दीपक, मनोज, नरेन्द्र मुखिया, मा रणवीर सिंह, पुष्पेन्द्र सरोहा, मा बलवान सिंह चिराग, उत्सव, शौर्य, रामकुमार, प्रवेन्द्र खोखर, अरविंद कुमार, सोनू चौहान, एड रविकुमार आदि मौजूद रहे।