हाईरिस्क प्रेग्नेंसी डे पर 78 की जांच,14 गर्भवती एचआरपी में चयनित
संवाददाता शशि धामा
खेकडा ।सीएचसी पर मंगलवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे पर 78 गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच की गई , जबकि इनमें 14 महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के अंतर्गत चिह्नित की गई। साथ ही गर्भकाल मे सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई।
गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी खेकड़ा पर गर्भवती महिलाओं के बीपी, वेट, एचबी आदि की जांच की गई। स्त्री रोग विशेषज्ञा डा वंदना ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अच्छा आहार लेने के फायदों की जानकारी दी। कैम्प में कुल 78 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें 14 महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के तहत चिह्नित की गई। उन्हे आवश्यक दवाएं और हिदायत देने के साथ ही फल, बिस्किट वितरित किए गए। सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, एचआरपी चयनित गर्भवतियों को आयरन की खुराक के अलावा कई अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। शिविर में स्टाफ मेंटर आरिफा तबस्सुम, सुजीत एलटी, संजीव सांगवान आदि शामिल रहे।