अमूल दुग्ध प्लांट के लिए भूमि पूजन , छपरौली के पास निर्मित यमुना ब्रिज का उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का मिल सकता है कार्यक्रम
••चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले सांसद चाहते हैं क्षेत्र में पीएम का बड़ा प्रोग्राम
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के प्रयास से अमूल दुग्ध का बहु उद्देश्यीय प्लांट के लिए भूमि पूजन व छपरौली के पास लगभग तैयार यमुना ब्रिज का उद्घाटन अगले महीने किसी भी दिन संभव। इसके लिए आयोजित समारोह व विशाल जनसभा हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की कवायद जारी है।
सांसद के निकटस्थ सूत्रों ने बताया कि, यमुना ब्रिज के चालू होने से जनपद के विकास में और भी तेजी आएगी। दूसरी ओर अमूल प्लांट, जिसकी अनुमानित लागत 850 करोड से अधिक होगी, उसी दिन इसके लिए भूमि पूजन कराया जाना भी प्रस्तावित है। बताया कि, प्लांट के शुरू होने से दुग्ध उत्पादकों सहित युवाओं को भी स्वर्णिम अवसर मिलेंगे, जो रोजगार और जनपद की आर्थिक समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
इसबीच बताया यह भी जा रहा है कि, ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर धीमी गति से तैयार हो रहे बडागांव कट के पूरा करने में भी तेजी लाने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिए गए हैं, जिससे इसका उद्घाटन भी उसी दिन संभव हो सके।