सीडीओ द्वारा सुन्हैड़ा आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण, अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।मुख्य विकास अधिकारी ने मंगलवार को सुन्हैड़ा में आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर रही आरबीएसके टीम को अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव मंगलवार दोपहर सुन्हैडा गांव में रूबी आंगनबाडी केन्द्र पहुंचे। वहां बच्चों के स्वास्थ्य जांच को पहुंची आरबीएसके टीम के कार्य का निरीक्षण किया। आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों के सापेक्ष कम बच्चों की स्वास्थ्य जांच मिली। आंगनबाडी ने सर्दी के चलते बच्चों के अभिभावकों द्वारा बच्चे न लाना बताया। मौजूद बच्चों का वजन और लम्बाई मुख्य विकास अधिकारी ने खुद अपने सामने कराई।
इस दौरान सीडीओ ने आंगनबाडी से सेम बच्चों की जानकारी ली। टीम ने बताया कि, पोर्टल पर दिखाए गए सेम बच्चों के सापेक्ष टीम की जांच में मात्र दो से तीन प्रतिशत ही बच्चे अतिकुपोषित श्रेणी में मिल रहे हैं। उन्होंने टीम और आंगनबाडी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि, रजिस्टर में बच्चों की पूरी जानकारी भरी जाए। कोई कॉलम खाली ना छोडें। आईसीडीएस अधिकारियों से नियमित बैठक करें। कार्य में ओर सुधार कराएं। सीडीओ ने ग्रामीणों से भी वार्ता कर बच्चों के स्वास्थ्य जांच में सहयोग देने की अपील की। इस दौरान डा दीप्ति, पंकज जोशी, सविता सिंह समेत ग्रामीण मौजूद रहे।