5 करोड़ 94 लाख ₹ की लागत वाली निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
••टंकी परिसर में परियोजना का बोर्ड न मिलने पर ,जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।नगर पंचायत टटीरी में अमृत 2 के अन्तर्गत 5 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन पानी की टंकी सहित निर्मित कार्यों का जिलाधिकारी द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण। इस योजना के तहत 1700 से अधिक घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाने से पानी की समस्या दूर होगी।
जिलाधिकारी ने परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत टटीरी क्षेत्र में बिछाई जा रही पाइप लाइन का भी भौतिक निरीक्षण किया और कहा ,जिस स्थान से पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क तोड़ी जाए, उसका रिपेयर करना भी कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी है तथा सड़क भी एक लेवल में दिखनी चाहिए।इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से भी पेयजल परियोजना के संबंध में फीडबैक लिया ,जिसपर लोगों ने कहा कि उन्हें पूर्व में भी पानी मिलता था , अब और भी अच्छा पानी मिलने की संभावना है।
परियोजना स्थल पर परियोजना से संबंधित बोर्ड न मिलने पर उन्होंने जूनियर इंजीनियर रमन को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए और कहा, जिस भी कार्यदायी संस्था द्वारा परियोजना पर कार्य किया जाए वहां उसकी सूचना का डिटेल लिखा होना आवश्यक है।