अच्छी खबर:खेकड़ा में बनेगा सहकारी समिति का खाद बीज गोदाम , 40 लाख रुपये स्वीकृत

अच्छी खबर:खेकड़ा में बनेगा सहकारी समिति का खाद बीज गोदाम , 40 लाख रुपये स्वीकृत

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कस्बे के किसानों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब खाद बीज लेने के लिए सांकरौद नहीं जाना पड़ेगा। एकीकृत साधन सहकारी समिति का गोदाम और कार्यालय कस्बे में ही बनेगा, जिसके लिए ग्राम समाज की जमीन और 40 लाख रुपए का बजट जारी हो चुका है।

बता दें कि, खेकड़ा में एकीकृत साधन सहकारी समिति है, लेकिन उसका गोदाम और कार्यालय सांकरौद गांव में है। कस्बे से इसकी दूरी करीब 6 किमी है। वहीं से समिति से जुड़े किसानों को खाद और बीज आदि सामान प्राप्त करना पड़ता है,जिससे ज्यादातर किसान समिति की सुविधाओं से वंचित रहते हैं। 

समिति के चेयरमेन जितेंद्र धामा ने बताया कि ,अब समिति का गोदाम और कार्यालय कस्बे में ही कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास बनेगा। इसके लिए ग्राम समाज की खसरा संख्या 3242 की करीब 0.0980 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित हो चुकी है। उस पर गोदाम और कार्यालय के निर्माण का 40 लाख रुपए का बजट भी आ चुका है। जल्द ही गोदाम और कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा तथा परिसर की चारदीवारी भी कराई जाएगी। किसानों के लिए हैंडपम्प लगाया जाएगा। इससे किसानों में हर्ष है।